मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 9:17 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने नई दिल्ली में 12वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता की

केन्द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्द्र सिंह ने आज नई दिल्ली में 12वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न राज्यों के पेंशनभोगियों से बातचीत की और उनकी पेंशन संबंधी शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।

 

श्री सिंह ने पेंशनभोगियों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

    पेंशन अदालत में 16 विभागों के साथ-साथ मंत्रालयों में 120 दिनों से अधिक समय से लंबित पेंशन मामलों को हल करने की मांग की गई। अदालत के दौरान मंत्रालयों से संबंधित लगभग 180 मामलों पर चर्चा की गई।