केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से ‘सरकारी नौकरी’ की मानसिकता से आगे बढ़ने और अपने कारोबार के अवसर तलाशने की अपील की है। कल जम्मू में राजकीय महिला कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप महोत्सव का उद्घाटन करते हुए, श्री सिंह ने कृषि से जुड़े स्टार्ट-अप और ख़ासकर बैंगनी क्रांति की चर्चा की जिससे लगभग तीन हजार से अधिक युवा अब लैवेंडर की खेती कर लाखों रूपए कमा रहे हैं।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में भारत तीसरे स्थान पर है और उद्योग संबंध, बाजार अनुसंधान और नवाचार महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने 45 स्टार्टअप स्टालों का दौरा भी किया। डॉक्टर सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को नवाचारों और आत्मनिर्भरता के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।