केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कथित दुर्व्यवहार के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी की निंदा की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान कथित दुर्व्यवहार के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी की निंदा की। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि विपक्ष के नेता राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपना आवंटित समय कम कर सकते थे। उन्होंने कहा कि श्री गांधी का आचरण कल भी आपत्तिजनक था और आज भी वही दोहराया गया।