मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 12:53 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ गई है कि अगर महागठबंधन पाँच दलों को एक साथ नहीं रख सकता, तो वह बिहार को एकजुट भी नहीं रख पाएगा। उन्होंने आशा व्‍यक्‍त की कि अगले महीने की 14 तारीख को एनडीए राज्य में सरकार बनाएगी।

 

इससे पहले, एक सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा समय पर की गई सीट बंटवारे की घोषणा से सकारात्मक संदेश मिला है।