केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ गई है कि अगर महागठबंधन पाँच दलों को एक साथ नहीं रख सकता, तो वह बिहार को एकजुट भी नहीं रख पाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले महीने की 14 तारीख को एनडीए राज्य में सरकार बनाएगी।
इससे पहले, एक सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा समय पर की गई सीट बंटवारे की घोषणा से सकारात्मक संदेश मिला है।