मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 3:25 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण की प्रशंसा की

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण की प्रशंसा की है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश ने पिछले 10 साल में नये रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्‍होंने कहा कि गरीब और अमीर के बीच खाई कम करने के प्रयास किए गए हैं। श्री पासवान ने कहा कि राष्‍ट्रपति ने गरीबों के कल्‍याण के लिए लागू की गई योजनाओं का उल्‍लेख किया।

 

    एक अन्‍य केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को दूरदर्शी और प्रगतिशील बताया। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि अभिभाषण में युवाओं, नवाचार, उच्‍च शिक्षा और अन्‍य क्षेत्रों में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला गया है।

 

    शिव सेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने कहा कि राष्‍ट्रपति ने विकसित भारत तथा एक राष्‍ट्र, एक चुनाव की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि यह हर भारतीय का सपना है कि उसका देश विकसित बने लेकिन इसके लिए जमीनी हकीकत पर ध्‍यान देने की जरूरत है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला