मई 1, 2025 1:52 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जाति गणना कराने के केंद्र के फैसले को समय की आवश्यकता बताया

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जाति गणना कराने के केंद्र के फैसले को समय की आवश्यकता बताया है। आज उन्‍होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष जाति गणना का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में कर रहा है। श्री पासवान ने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न योजनाएँ बनाती है जो कि विभिन्न जातियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। इसलिए, सरकार को विभिन्न जातियों की संख्या का पता रखना जरूरी भी होता है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र का यह कदम समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में शामिल करने का अवसर प्रदान करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला