दिसम्बर 9, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिग कैट्स को बताया पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य का प्रहरी

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत दुनिया की सात बिग कैट्स की प्रजातियों और उनके आवासों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। केंद्रीय मंत्री यादव ने कल नई दिल्ली में बिग कैट्स के संरक्षण के लिए सहयोगी पहल पर एक उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बाघ, शेर, हिम तेंदुए, चीते, प्यूमा और जगुआर जैसी बिग कैट्स पारिस्थितिक संतुलन के नियामक और पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य के प्रहरी हैं। भारत के संरक्षण मूल्यों को रेखांकित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण नवोन्मेषी प्रकृति-आधारित समाधानों पर आधारित है जो देश के सांस्कृतिक मूल्यों के साथ एकीकृत है। उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति को केवल पारंपरिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ाने के माध्यम से भी देखा जाना चाहिए।

 

यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस -आईबीसीए के तहत आयोजित की गई थी और इसमें बिग कैट्स को आश्रय देने वाले देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को एक साथ लाया गया था। बैठक के दौरान श्री यादव ने सभी बिग कैट्स श्रेणी वाले देशों को बिग कैट्स और उनके आवासों के संरक्षण के लिए रणनीतियों, अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया क्योंकि भारत अगले साल नई दिल्ली में बिग कैट्स प्रजातियों के वैश्विक सम्मलेन की मेजबानी करेगा। गठबंधन की भूमिका पर ज़ोर देते हुए, श्री यादव ने कहा कि यह अपनी शक्तियों को साझा करने, एक-दूसरे से सीखने और एक वैश्विक साझेदारी में योगदान देने का एक मंच है जो प्रजातियों की रक्षा, पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए जलवायु लचीलापन बनाने में सहायक है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला