नवम्बर 21, 2025 5:46 अपराह्न | Union Minister Ashwini Vaishnaw

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिंगापुर में सेमीकंडक्टर परियोजनाओं और तकनीकी कौशल विकास पर चर्चा की

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सिंगापुर में विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री वैष्णव ने कहा कि सिंगापुर सेमीकंडक्टर उद्योग संघ -एसएसआईए भारत के साथ मिलकर देश की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में सहयोग कर रहा है। श्री वैष्णव ने अधिकारियों और उद्योग समूहों के साथ सेमीकंडक्टर परियोजनाओं के लिए तकनीकी विशेज्ञों और अभियंताओं के कौशल विकास पर भी चर्चा की।
श्री वैष्‍णव ने सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री और व्यापार तथा उद्योग मंत्री गान किम योंग से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग, विशेष रूप से उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।