मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 2:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपराध से निपटने के लिए तकनीकी-कानूनी दृष्टिकोण का आह्वान किया

 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपराध से निपटने के लिए तकनीकी-कानूनी दृष्टिकोण का आह्वान किया है। उन्‍होंने केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में 21वें डी पी कोहली स्मारक व्याख्यान देते हुए उन्‍होंने यह बात कही। श्री वैष्णव ने कहा कि तेजी से तकनीकी, आर्थिक और सामाजिक विकास से जांच के संदर्भ बदल गये हैं। उन्होंने कहा कि नए युग में एआई द्वारा उठाई गई चुनौतियों को हल करने के लिए, सीबीआई को स्टार्टअप, उद्योग और शिक्षा जगत के साथ मिलकर काम करना चाहिए। श्री वैष्णव ने कई संस्थानों और मंत्रालयों के साथ साझेदारी करके अत्याधुनिक साइबर फोरेंसिक प्रयोगशालाओं की स्‍थापना का आह्वान किया।
 
 
श्री वैष्‍णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने कानूनी ढांचे को सरल बनाने के लिए 2014 से डेढ़ हजार से अधिक पुराने कानूनों को समाप्‍त कर दिया है। 
 
 
श्री वैष्णव ने इस अवसर पर सीबीआई अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक भी प्रदान किए। डीपी कोहली मेमोरियल व्याख्यान हर साल सीबीआई के संस्थापक निदेशक धर्मनाथ प्रसाद कोहली को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है।