मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 7:56 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपराध से निपटने के लिए तकनीकी-कानूनी रास्‍ता अपनाने का आह्वान किया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपराध से निपटने के लिए तकनीकी-कानूनी रास्‍ता अपनाने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि नए युग में केवल कानून पर्याप्त नहीं हो सकता। वे केंद्रीय अन्‍वेषण  ब्यूरो – सी बी आई के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में 21वां डी पी कोहली स्मारक व्याख्यान दे रहे थे।

 

श्री वैष्णव ने उल्लेख किया कि तेजी से हो रहे तकनीकी, आर्थिक और सामाजिक विकास ने पारंपरिक जांच के संदर्भ को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि नए युग में विशेषकर एआई चुनौतियों से निपटने के लिए सीबीआई को स्टार्टअप, उद्योग और शिक्षा जगत के साथ अधिक सहयोग करना चाहिए।

 

श्री वैष्णव ने तकनीकी समाधान तैयार करने के लिए देश के शिक्षा जगत, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की ताकत का दोहन करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सीबीआई से विभिन्न संस्थानों और मंत्रालयों के साथ साझेदारी करके अत्याधुनिक साइबर फोरेंसिक लैब बनाने का आग्रह किया।

 

    उन्‍होंने यह भी बताया कि केंद्र ने कानूनी और अनुपालन ढांचे को सरल बनाने के लिए 2014 से एक हजार पांच सौ से अधिक पुराने कानूनों को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने औपनिवेशिक युग के कानूनी ढांचे को बदलकर एक नई आपराधिक न्याय प्रणाली बनाई है।

 

इसमें लोगों को विषय के रूप में नहीं बल्कि नागरिकों के रूप में देखा जाता है। श्री वैष्‍णव ने पिछले दशक में विकास रणनीति के चार स्तंभों पर भी प्रकाश डाला। पहला, भौतिक, सामाजिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निवेश; दूसरा, बड़ी संख्या में समावेशी विकास कार्यक्रम; तीसरा, विनिर्माण तथा नवाचार पर मजबूत फोकस; और चौथा, कानूनी तथा अनुपालन संरचनाओं का सरलीकरण।

 

    श्री वैष्णव ने इस अवसर पर सीबीआई अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक भी प्रदान किए। डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान हर साल सीबीआई के संस्थापक निदेशक धर्मनाथ प्रसाद कोहली को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है।

 

इसमें विभिन्न क्षेत्रों के उच्च प्रतिष्ठित वक्ता प्रासंगिक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करते हैं।