मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 6:28 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे पब्लिक पॉलिसी फेस्टिवल के समापन समारोह को संबोधित किया

 
 
केंद्रीय रेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया है कि 2047 तक भारत के भविष्य को आकार देने में बुनियादी ढांचे, उत्पादकता, कानून सुधार और समावेशी विकास में निवेश एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री वैष्‍णव गोखले इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय पुणे पब्लिक पॉलिसी फेस्टिवल के समापन समारोह में बोल रहे थे।
 
कार्यक्रम में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री वैष्णव ने अपने संबोधन में विकसित भारत के चार स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए दूरसंचार क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा की गई प्रगति का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि नए स्टेशनों के विकास के साथ-साथ, रेलवे सेवाओं को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इसके लिए पर्याप्त प्रावधान किए जाएंगे। 
 
इस उत्सव में उद्यमियों, पेशेवरों और छात्रों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।