जुलाई 11, 2024 4:05 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आप पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अराजकता पैदा की है, उसका असर लोगों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के बजाय केजरीवाल का ध्यान शराब नीति पर केंद्रित रहा। श्री वैष्णव ने कहा कि कथित तौर पर उन्होंने जिस तरह का घोटाला किया है, वह उनके विचारों और मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है। श्री वैष्णव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सभी तथ्यों के साथ आरोप पत्र दायर किया है और आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में अदालत को सबूत दिए हैं।