पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार की विकास पहलों और सुशासन के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई और उनका उद्घाटन किया गया। साथ ही, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को सात सौ पच्चीस करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की गई।