अगस्त 21, 2024 2:10 अपराह्न

printer

केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोगों को अपने कार्यालयों में खुश और सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया

केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोगों को अपने कार्यालयों में खुश और सकारात्मक माहौल बनाए रखने तथा अपने सहयोगियों का ख्याल रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। नई दिल्ली में कर्मचारियों के लिए मानवीय मूल्यों के माध्यम से खुशहाली बढ़ाने पर एक प्रेरक व्याख्यान सह कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री मेघवाल ने यह बात कही। उन्‍होंने साझा दृष्टिकोण विकसित करने के महत्व पर भी चर्चा की और कहा कि एक-दूसरे की चिंताओं को साझा करने से भावनात्मक पीड़ा को कम करने में मदद मिल सकती है। श्री मेघवाल ने तनाव प्रबंधन और तनाव मुक्त जीवन जीने पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि कर्मचारी तनाव मुक्त हैं तो उनकी कार्यक्षमता बढ़ती है।