मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 6:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के पायलट रन के पूरा होने की घोषणा की

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के पायलट रन के पूरा होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2024 के लिए जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों में 49 हजार कर्मचारी पेंशन योजना-ईपीएस पेंशनभोगियों को ग्यारह करोड़ रुपये से अधिक की पेंशन वितरित की गई।

श्री मांडविया ने कहा कि पायलट रन 29 और 30 अक्टूबर को पूरा हो गया था। नई पेंशन प्रणाली अगले साल जनवरी तक कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन- ईपीएफओ की चल रही सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण परियोजना, केंद्रीकृत सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम प्रणाली के हिस्से के रूप में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी और इससे ईपीएफओ के 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लाभ होगा।