असम में, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ केंद्रीय सूचना और प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुवाहाटी – न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव – गुवाहाटी पैसेंजर रेलगाडी और तिनसुकिया – नाहरलागुन एक्सप्रेस को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गुवाहाटी में एक पुल का लोकार्पण भी किया। श्री वैष्णव ने गुवाहाटी से दस किलोवाट के आकाशवाणी, कोकराझार एफएम स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। उन्होंने गुवाहाटी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का भी वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ आकाशवाणी की महानिदेशक डॉक्टर प्रज्ञा पालीवाल गौड उपस्थित थीं।
श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए लुक ईस्ट पॉलिसी को एक्ट ईस्ट नीति में बदल दिया है। इस कारण अब क्षेत्र में निवेश हो रहे हैं। केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में पांच गुणा वृद्धि की है। प्रधानमंत्री, पूर्वोत्तर को राष्ट्र का विकास इंजन मानते हैं।
गुवाहाटी से वर्चुअल माध्यम से दस किलोवाट के आकाशवाणी, कोकराझार एफएम स्टेशन का उदघाटन करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र ने बोडोलैंड के लोगों के दीर्घकालिक सपने को पूरा कर दिया है। आकाशवाणी कोकराझार 15 अगस्त, 1999 से बीस किलोवाट मीडियम वेव ट्रांसमीटर के साथ अपनी सेवायें दे रहा था। अब इसने अपनी एफएम सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। नया एफएम ट्रांसमीटर कोकराझार और आसपास के जिलों — धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग में गुणवत्तापूर्ण प्रसारण के साथ 70 किलोमीटर के रेडियस तक अपनी सेवायें देता है।
श्री वैष्णव, मोरिगांव जिले के जागिरोड में टाटा सेमीकंडक्टर यूनिट का भी दौरा करेंगे। बाद में वे नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारे देश की प्रौद्योगिकी क्रांति विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में मददगार हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनने जा रहा है। श्री सरमा ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक मोरिगांव जिले के जागिरोड की टाटा सेमीकंडक्टर यूनिट से सेमीकंडक्टर का उत्पादन किया जाएगा।