मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 8:55 अपराह्न

printer

हरियाणा और राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में तत्‍काल पानी की कमी से निपटने के लिए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने नई दिल्ली में एक बैठक की

हरियाणा और राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में तत्‍काल पानी की कमी से निपटने के लिए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज नई दिल्ली में एक बैठक की। इसमें भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बांधों से आठ दिनों के लिए अतिरिक्त चार हजार पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ने पर चर्चा की गई।

 

इसमें पंजाब, राजस्थान और हरियाणा सहित बोर्ड के साझेदार राज्यों ने भाग लिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बांधों के भरने पर बोर्ड जरूरत के हिसाब से पंजाब को अतिरिक्‍त पानी उपलब्‍ध कराएगा।

 

यह भी तय किया गया कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने के तौर-तरीकों पर विचार के लिए अलग से एक बैठक तत्‍काल बुलाई जाएगी।