मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 7:15 अपराह्न

printer

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह दिल्ली विधानसभा परिसर में 24 अगस्त को दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा परिसर में 24 अगस्‍त को दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्‍मेलन का उदघाटन करेंगे। यह कार्यक्रम देश के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर उनके जीवन, संसदीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर आधारित प्रदर्शनी, विशेष डॉक्यूमेंट्री और स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया जाएगा। सम्‍मेलन की जानकारी देते हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल होंगे, जो इसके समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। वहीं विशेष स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा।

 

सम्मेलन में देशभर से 32 विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति शामिल होंगे। सम्मेलन में चार प्रमुख सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें – विट्ठलभाई पटेल की संविधान और संसदीय संस्थाओं के निर्माण में भूमिका; स्वतंत्रता-पूर्व केंद्रीय विधानसभा के नेताओं का स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक सुधारों में योगदान; शासन में पारदर्शिता और जनविश्वास के लिए एआई की भूमिका; तथा भारत – लोकतंत्र की जननी नामक सत्र शामिल हैं।

 

ये सत्र भारत की संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और आधुनिक शासन में तकनीक की प्रासंगिकता पर गहन चर्चा का अवसर प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में दिल्‍ली विधानसभा का इतिहास, पेपरलेस प्रणाली, सौर ऊर्जा और एआई के उपयोग जैसी पहलो को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

 

सम्‍मेलन के मुख्य वक्ता राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह होंगे।

 

श्री गुप्ता ने रेखांकित किया कि यह सम्मेलन न केवल श्री पटेल की ऐतिहासिक विरासत को याद करेगा, बल्कि भविष्य के संसदीय लोकतंत्र के लिए एक स्पष्ट दिशा भी तय करेगा।