मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 13, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के एक दिन के दौरे पर जयपुर पंहुचेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के एक दिन के दौरे पर जयपुर पंहुचेंगे। वे तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। आज से आरंभ हो रही छह दिन की इस प्रदर्शनी में इन कानूनों के प्रमुख प्रावधानों का उल्‍लेख होगा। अमित शाह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

   

 

गृह मंत्री राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन, 2024 के तहत प्राप्त चार लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों के तहत आरंभ की जाने वाली परियोजनाओं के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे नौ हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

   

 

अमित शाह विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपये तथा डेयरी उत्पादकों को दुग्ध सब्सिडी के लिए 364 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। कार्यक्रम में 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण भी शुरू होगा।