दिसम्बर 26, 2025 7:00 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आतंकवाद रोधी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में आतंकवाद रोधी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्रालय ने कहा है कि दो दिन का यह सम्मेलन आतंकवाद रोधी अभियानों में लगे सैन्य बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों और आतंकवाद से उत्पन्न होने वाले खतरों पर विचार-विमर्श करने का एक मंच है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल स्‍थापित करना होगा।

मंत्रालय ने कहा है कि सम्मेलन में अन्‍य के अलावा विदेशी न्यायालयों से साक्ष्य जुटाने, आतंकवाद रोधी जांच में डिजिटल फोरेंसिक और डेटा विश्लेषण, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरते हाइब्रिड खतरों पर सत्र शामिल किए जाएंगे।