केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय यात्रा पर आज वाराणसी पहुंचे। वे वहां कल 25वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बैठक में भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त कई अन्य मंत्री और अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बैठक में राज्यों के विकास पर चर्चा होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से इस बैठक का आयोजन अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय द्वारा किया जा रहा है।