केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। श्री शाह ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की भूमि है।
गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और संस्कृति के प्रति असीम आस्था और प्रकृति के प्रति प्रेम के लिए प्रसिद्ध है। गृह मंत्री ने बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति और समृद्धि की ऊंचाइयों को छूए।