मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 9:22 अपराह्न

printer

अमित शाह ने नई दिल्ली में तीन नए आपराधिक-कानूनों के हरियाणा में कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में तीन नए आपराधिक कानूनों के हरियाणा में कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के महानिदेशक और गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

    चर्चा के दौरान श्री शाह ने हरियाणा से अगले साल 31 मार्च तक राज्य में नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

 

    प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्य के हर जिले में एक से अधिक फोरेंसिक मोबाइल वैन उपलब्ध होनी चाहिए। श्री शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि जीरो एफआईआर की निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस उप-अधीक्षक स्तर के अधिकारी की होनी चाहिए तथा राज्यों के अनुसार उनका अन्य भाषाओं में अनुवाद सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला