जुलाई 16, 2024 8:59 अपराह्न | अमित शाह-आरक्षण

printer

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महेन्‍द्रगढ के पाली में एक केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन को संबोधित किया

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पिछडे वर्गों का आरक्षण छीन रही है। अगर कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में आ गई, तो वह यहां भी ऐसा करेगी। उन्‍होंने कहा कि किसी भी हालत में हरियाणा में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

श्री शाह आज महेन्‍द्रगढ के पाली में एक केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन को मुख्‍य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंत्रिमण्‍डल ने तीन फैसले किये हैं। पहला, क्रीमी लेयर की सीमा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रूपये करना है। दूसरे फैसले में पंचायतों में पिछड़े वर्ग के लिए समूह ए में आठ प्रतिशत और समूह बी में पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। नगर निगमों में समूह बी के लिए पिछडे वर्ग का आरक्षण पांच प्रतिशत होगा। उन्‍होंने कहा कि आठ प्रतिशत आरक्षण बना रहेगा।   

श्री शाह ने कहा कि ये निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की नीतियों के अनुरूप लागू किये जा रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला