मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गर्मी की स्थिति और केंद्र सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की

 

देश के विभिन्‍न भागों में लू की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के अस्पतालों में लू के मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्‍होंने केंद्र सरकार के अस्पतालों में ऐसे मरीजों के इलाज के लिए विशेष इकाई बनाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने आदेश दिया है कि लू की मरीजों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

 

इस बीच राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले तीन सप्ताह में लू से नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में भी लू से नौ लोगों मौत हो गयी है। इन दोनों अस्पतालों में बहुत सारे लू के मरीज भर्ती हैं। दिल्‍ली के आम अस्पतालों में भी लू के मरीज देखे जा रहे हैं। आरएमएल अस्पताल के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर अजय चौहान ने आकाशवाणी से बातचीत में लू के मरीजों के लिए किए गए विशेष व्यवस्था के विषय में बताया। उन्‍होंने लोगों द्वारा लू से बचने के लिए बरती जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी दी।