मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 5:56 अपराह्न | Jagat Prakash Nadda | review meeting | spread of dengue

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने देश में डेंगू का प्रसार रोकने की तैयारियों का आकलन करने के लिए आज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने देश में डेंगू का प्रसार रोकने की तैयारियों का आकलन करने के लिए आज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद नई दिल्ली में श्री नड्डा ने कहा कि मंत्रालय डेंगू की रोकथाम और प्रबंधन के लिए योजनाएं तैयार कर रहा है और राज्यों के साथ मिलकर काम भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय चौबीसों घंटे डेंगू हेल्पलाइन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से अगले चार-पांच दिन में डेंगू हेल्पलाइन शुरू करने को कहा गया है। श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय बेहतर समन्वय और योजना बनाने के लिए शिक्षा, आवास और शहरी विकास मंत्रालयों के साथ अंतर-क्षेत्रीय और अंतर-विभागीय बैठकें आयोजित करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय अस्पतालों को डेंगू उपचार वार्ड, समर्पित प्रबंधन और चौबीसों घंटे स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता तैयार करने करने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्यों से स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करने को कहा गया है।