मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 5:53 अपराह्न | नड्डा जनसंख्‍या दिवस

printer

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दों पर वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित कार्यक्रम अध्यक्षता की

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दों पर वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित कार्यक्रम अध्यक्षता की। कार्यक्रम का विषय था “मां और बच्चे के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए गर्भधारण का उचित समय और अंतराल”। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्यों दोनों को उचित परिवार नियोजन सुनिश्चित करने और योजनाओं तथा पहलों के प्रभावी क्रियान्‍वयन  के लिए सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत है। अधिक जनसंख्‍या वाले राज्यों, जिलों और ब्लॉकों में विशेष ध्‍यान देना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कम प्रजनन दर का लक्ष्‍य हासिल कर चुके राज्यों में इसे बनाए रखने और अन्य राज्यों में इसे हासिल करने की दिशा में काम करने की आवश्‍यकता है।

 

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए परिवार नियोजन सेवा प्रदाताओं के लिए डिज़ाइन किए गए बहुउद्देशीय परिवार नियोजन प्रदर्शन मॉडल “सुगम” का भी अनावरण किया। उन्होंने परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता और परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग बढ़ाने के उद्देश्य से नये रेडियो स्पॉट और जिंगल्स भी लॉन्च किए।