मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 4:39 अपराह्न

printer

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में जॉब्स एट योर डोरस्टेप रिपोर्ट जारी की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में जॉब्स एट योर डोरस्टेप नामक रिपोर्ट जारी की। इस अवसर पर श्री प्रधान ने छह राज्यों की विस्तृत रिपोर्ट के लिए विश्व बैंक की टीम की सराहना की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्व बैंक की टीम एक अखिल भारतीय रिपोर्ट जारी करने के लिए काम करे। श्री प्रधान ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट से हितधारकों को नई वास्तुकला बनाने और आबादी के सशक्तीकरण के लिए प्रगतिशील नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि पिछले बजट में क्षेत्र-विशिष्ट कौशल का उपयोग करने के लिए पाठ्यक्रम विकसित करने का प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने कहा कि अकादमिक शिक्षा में अनौपचारिक शिक्षा को शामिल करना आवश्‍यक है।