मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 3:49 अपराह्न

printer

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन में रेल कोच इकाई का किया भूमिपूजन

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रायसेन जिले के उमरिया ग्राम में रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया। उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना यानी बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग से राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा और करीब 5 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, इस इकाई के शुरू होने पर यहां वंदे भारत-अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच का निर्माण होगा।

 

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन हुआ है, मैंने देखा कि इसका नाम आपने ‘ब्रह्मा’ रखा है… आदिकर्ता के नाम पर इस यूनिट का नाम रखना, अपने आप में बहुत बढ़िया सुझाव है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह यूनिट, अपने नाम से प्रेरणा लेते हुए और उसे साकार करते हुए, उत्पादों के निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयां छुएगी“

 

भूमिपूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं रायसेन में बचपन से आता रहा हूं। यहां पाँव-पाँव भी घूमा और साइकिल यात्रा भी की। आज मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात लगभग 20 हजार करोड़ रूपये है।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न सिर्फ राजधानी क्षेत्र बल्कि प्रदेश के विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना से औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप भी लाभान्वित होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला