मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने थाईलैंड-भारत इंटरवॉवन लिगेसीज़: स्ट्रीम ऑफ फेथ इन बौद्धिज्म फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

 

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी के राष्ट्रीय संग्रहालय में आज “थाईलैंड-भारत इंटरवॉवन लिगेसीज़: स्ट्रीम ऑफ फेथ इन बौद्धिज्म” फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन भारत और थाईलैंड के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें भगवान बुद्ध की विभ‍िन्‍न तस्वीरें शामिल हैं। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि प्रदर्शनी भगवान बुद्ध और उनके शांति और करुणा के संदेश के प्रति थाई समुदाय की गहरी भक्ति और श्रद्धा को दर्शाती है। उन्‍होंने कहा कि भारत और थाईलैंड ने लंबे समय से ऐसे कार्यक्रमों की मेजबानी की है जिसने उनके सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा दिया है।

 

इस अवसर पर थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियामपोंगसा ने भगवान बुद्ध की विरासत का सम्मान करने का अवसर देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। 25 दिन तक चलने वाली यह प्रदर्शनी थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की छठी साइकिल जन्मदिन वर्षगांठ के अवसर पर मनाई जा रही है। प्रदर्शनी का समापन चार अगस्‍त को होगा।