मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 3:14 अपराह्न

printer

केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने नई दिल्‍ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ बैठक की

केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कल नई दिल्‍ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्‍होंने भारतीय डाक को लाभ अर्जित करने वाली कंपनी बनाने के लिए मंत्रालय की पूंजी खर्च की मांगें प्रस्‍तुत की। नई विकास योजना प्रस्‍तुत करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि विभाग का लक्ष्‍य अधिकतम प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाना है।

 

श्री सिंधिया ने बताया कि देशभर में बुनियादी ढांचे के विकास और डाक घरों के साथ-साथ कर्मचारियों के आवासीय क्‍वॉर्टरों के पुनरूद्धार पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। उन्‍होंने यह भी बताया कि विभाग, प्रक्रियाओं को कारगर बनाने के लिए उन्‍हें स्‍वचालित बनाने की दिशा में काम करेगा। संचार मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक में अपने अधिकांश उत्‍पादों के लिए बाजार हिस्‍सेदारी बढ़ाने, राजस्‍व में वृद्धि करने और अगले पांच से सात वर्षों तक उद्योग में प्रतिस्‍पर्धा करने की क्षमता है।