मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2025 6:55 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कतर की दो दिवसीय यात्रा पर

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज से कतर की दो दिन की यात्रा पर होंगे। वे दोहा में कतर के वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ  व्‍यापार और वाणिज्‍य पर कतर-भारत संयुक्‍त आयोग की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि पीयूष गोयल की यात्रा से कतर के साथ व्‍यापार और निवेश संबंधों का महत्‍व रेखांकित होता है।

 

गोयल कतर वाणिज्य और उद्योग मंडल तथा व्‍यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और भारतवंशियों से भी मिलेंगे।

   

पीयूष गोयल के साथ विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी होंगे। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्‍यापार संबंधों की समीक्षा करेंगे तथा व्‍यापार में आने वाली बाधाओं और गैर- शुल्‍क मुद्दों के समाधान पर विचार करेंगे। व्‍यापार और निवेश बढाने के उपायों पर भी चर्चा होगी। मंत्रालय ने बताया कि प्रस्‍तावित भारत-कतर मुक्‍त व्‍यापार संधि पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला