केन्द्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि कोयला क्षेत्र में विभिन्न सुधार किये जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री आज दो दिन की यात्रा आधिकारिक यात्रा पर रांची पहुंचे।
श्री रेड्डी ने केन्द्रीय खनन नियोजन और डिजाइन संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसके मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस अवसर पर 5-जी यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया और संस्थान के नये प्रतीक चिह्न का लोकार्पण किया।
उन्होंने कोयला क्षेत्र में स्वदेश में विकसित 5-जी प्रौद्योगिकी का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके प्रयोग से खनन के दौरान खदान की स्थिति और मौसम की निगरानी की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए भी नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग होगा और कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी।