जुलाई 23, 2024 8:39 अपराह्न | अमित शाह- बजट

printer

केंद्रीय बजट भारत की आर्थिक वृद्धि को देश की युवा शक्ति के साथ जोड़ने के लिए इतिहास में दर्ज किया जाएगा: केंद्रीय मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय बजट भारत की आर्थिक वृद्धि को देश की युवा शक्ति के साथ जोड़ने के लिए इतिहास में दर्ज किया जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि बजट में 4 करोड़ से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की एक बड़ी राशि आ‍वंटित की गई है, जबकि 1 करोड़ युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शीर्ष पांच सौ कंपनियों में इंटर्नशिप एक गेम-चेंजिंग कदम है। गृह मंत्री ने कहा कि भविष्य निधि योजना और पहली बार नौकरी करने वालों के लिए प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों से दो करोड़ नब्‍बे लाख नौकरियां पैदा होने की संभावना है ।

 

श्री शाह ने मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर भारत की उद्यमशीलता की भावना को प्रेरित करने के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल भारत में व्यापार करने में आसानी को और बढ़ाएगा, बल्कि छोटे और महिला उद्यमियों को नौकरी निर्माता बनने की राह पर भी स्थापित करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला