जनवरी 27, 2025 8:30 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फ़रवरी को वित्त-वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय-बजट पेश करेंगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एक फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट प्रस्‍तुत करेंगी। आगामी बजट में सरकार की आर्थिक प्राथमिकताओं तथा घरेलू और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए राजकोषीय रणनीतियों को दर्शाया जाएगा।

 

आर्थिक विशेषज्ञों और लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार देश में मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर देकर विकास, रोजगार सृजन और मजबूत राजकोषीय रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करेगी। केंद्रीय बजट पेश होने से पहले एक विशेष श्रृंखला में आकाशवाणी समाचार केंद्रीय बजट से संबधित विशेषज्ञों और लोगों की उम्मीदों को सामने ला रहा है।

 

    आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-आईएआरआई के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जेपीएस डबास ने बजट से अपनी उम्मीदें साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की समग्र रूप से सहायता करनी चाहिए जिससे वे अच्छी फसल पैदा कर सकें।

 

डॉ. डबास ने बताया कि किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज, खाद और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कृषि उपकरणों पर जीएसटी कम किया जाना चाहिए। किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले फसल बीज, उर्वरक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।