केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने नई दिल्ली में आयुष पर संसदीय परामर्श समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने औषधीय पौधरोपण की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यह किसानों के सशक्तिकरण और जैवविविधता को बढ़ावा देने का महत्पूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार, स्वस्थ जीवनशैली को बढावा देने और टिकाऊ स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही आयुष प्रणालियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल ढांचे के साथ जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
नेशनल मेडिकल प्लांट्स बोर्ड – एन. एम. पी. बी. की पहलों पर प्रकाश डालते हुए, श्री जाधव ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से बोर्ड देश भर में औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत प्रबंधन पर केंद्रीय क्षेत्र की योजना को लागू कर रहा है। आयुष मंत्री ने कहा कि किसानों को जागरूक करने तथा उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने कल हुई इस बैठक में भाग लिया।