केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरों में कटौती का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिए। नई दिल्ली में कृषि मशीनरी और उपकरणों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री चौहान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जीएसटी दर को 12 या 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से ट्रैक्टर और मशीनरी काफ़ी सस्ती हो जाएंगी।
श्री चौहान ने कहा कि इस कदम से विभिन्न ट्रैक्टर श्रेणियों में 23 हज़ार रुपये से लेकर 63 हज़ार रुपये तक की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आएगी। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस लाभ को बीच में ही नहीं छोड़ दिया जाना चाहिए और 22 सितंबर से किसानों को इसका सीधा लाभ मिलना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि यह लाभ छोटा नहीं, बल्कि बड़ा है और इससे किसानों की आय में काफ़ी फ़र्क़ पड़ेगा।
श्री चौहान ने बताया कि बैठक में ट्रैक्टर और कृषि यंत्रीकरण से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और यंत्रीकरण संघ, अखिल भारतीय संयुक्त निर्माता संघ, कृषि मशीनरी निर्माता संघ और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्चुअल और प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग लिया।