मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 9:34 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आज से लागू हुई समान नागरिक संहिता

उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता-यूसीसी लागू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूसीसी लागू करने के नियमों और पोर्टल का लोकार्पण किया।

 

इसके साथ ही उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया, जहां यह कानून लागू हुआ है। इसके लागू होने से विवाह, तलाक, बिना विवाह के साथ रहने यानी लिव-इन रिलेशनशिप, लिव-इन से अलग होने, उत्तराधिकार आदि का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा।

 

इस पोर्टल में पंजीकरण कराने वाले मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले नागरिक बन गए हैं। श्री धामी ने कहा कि यह न केवल राज्य बल्कि देश के लिए भी ऐतिहासिक दिन है।