मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 4:53 अपराह्न | लोकसभा-सौभाग्य

printer

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत देश के कुल दो करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया

 

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत देश के कुल दो करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बिजली राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि सरकार ने देश में सार्वभौमिक आवासीय विद्युतीकरण हासिल करने के उद्देश्य से 2017 में यह योजना शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सौभाग्य के तहत, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी इच्छुक गैर-विद्युतीकृत घरों और शहरी क्षेत्रों में सभी इच्छुक गरीब घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार उन गैर-विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लिए चल रही संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के तहत राज्यों को समर्थन दे रही है, जो सौभाग्य के तहत छूट गए थे।