अगस्त 28, 2024 11:52 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत इंदौर के बुजुर्गों को कराई जाएगी रामेश्वरम की यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के बुजुर्गों को रामेश्वरम की यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए इंदौर से 21 सितम्बर को विशेष ट्रेन रवाना होगी। यात्रा का सारा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। यात्रा के इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इंदौर जिले से 300 यात्रियों को यात्रा कराने का लक्ष्य है। यह ट्रेन 25 सितम्बर को वापस इंदौर आएगी।