‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हल्द्वानी शहर के मॉडल का अब प्रदेश की सभी जिलों में अनुसरण किया जाएगा। हल्द्वानी शहर में ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के साथ ”संवेदीकरण कार्यशाला” और असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के प्रयोग के सकारात्मक परिणाम आए हैं।
मुख्य सचिव ने में सभी जिलाधिकारियों को हल्द्वानी मॉडल के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदीकरण कार्यशाला और संवेदनशील स्थानों का चिह्निकरण करने के निर्देश दिए हैं।