मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 9:05 पूर्वाह्न | MoHUA | Smart City Mission

printer

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश के 100 शहरों में 1,44,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का 90 प्रतिशत काम पूरा

सरकार ने कहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश में 100 शहरों में एक लाख 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजनाओं का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2015 में यह मिशन स्मार्ट समाधानों द्वारा विकसित बुनियादी ढांचे और स्वच्छ-सतत पर्यावरण प्रदान कर नागरिकों के बेहतर जीवन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि कुछ राज्यों और शहरों के प्रतिनिधियों ने शेष 10 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी करने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया है। मंत्रालय ने इस पर गौर करते हुए परियोजनाएं पूर्ण करने के लिए मिशन की अवधि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। 19 हजार 926 करोड़ रुपये की शेष 830 परियोजनाएं पूर्ण होने की ओर हैं।