ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत आज गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन के सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जा रही है। अभ्यास में सायरन बजने के बाद नागरिकों को निकालना, साथ ही नकली आपातकालीन स्थितियों के दौरान राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
गुजरात के कई जिलों में ब्लैकआउट रिहर्सल भी की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से ब्लैकआउट के दौरान स्वेच्छा से शामिल होने और सहयोग करने का आग्रह किया है।
इस अभ्यास का उद्देश्य सुरक्षा खतरों के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाना और वर्तमान नागरिक सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है।