मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप: भारतीय खिलाड़ी विश्वजीत मोरे ने कांस्य पदक जीता

अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में, भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवान विश्वजीत मोरे ने कज़ाख्स्तान के येरासिल ममायरबेकोव को 5-4 से हराकर 55 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। सर्बिया में जारी इस चैंपियनशिप में भारत का यह पहला पदक है। जबकि तीन महिला पहलवान हन्नी कुमारी, दीक्षा मलिक और प्रिया मलिक अपने पहले दौर में हार गईं।

 

सर्बिया में 27 अक्टूबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 29 भारतीयों सहित विश्‍वभर से लगभग 700 पहलवान भाग ले रहे हैं।