मार्च 6, 2025 6:13 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए मासिक खाद्य सहायता को पचास फीसदी से भी कम करेगा संयुक्त-राष्ट्र

विश्व खाद्य कार्यक्रम-डब्ल्यू. एफ. पी. ने बांग्लादेश से कहा है कि धन संकट के कारण संयुक्त राष्ट्र आगामी अप्रैल से बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए मासिक खाद्य सहायता 12 दशमलव 50 डॉलर से घटाकर 6 डॉलर प्रति माह कर रहा है।

 

    बंगलादेश में शरणार्थी शिविरों की देख-रेख करने वाले शीर्ष अधिकारी मोहम्मद मिज़ानुर रहमान ने कहा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को पहले से ही पर्याप्‍त राशि नहीं मिल रही है और इस कटौती के बाद की स्थिति की कल्पना करना कठिन है।

 

    यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की एक रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूएफपी ने धन की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि वह प्रति व्यक्ति 12 दशमलव 50 डॉलर के आवंटन को बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पर्याप्त धन नहीं मिल रहा है।

 

    इस बीच, राजनयिक सूत्रों ने कहा है कि अमरीका की विकास एजेंसी द्वारा वित्तीय सहायता पर रोक लगाये जाने के कारण धन की कमी हो रही है।

 

    रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए डब्ल्यूएफपी में अमरीकी फंडिंग का हिस्सा अबतक लगभग 80 प्रतिशत था। यूएनबी की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद, दुनियाभर में अमरीकी एजेंसी की फंडिंग रोक दी गई है। बांग्लादेश में दस लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी हैं।