अगस्त 28, 2024 12:01 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार चर्चा अगले सत्र तक स्थगित, भारत ने फैसले की आलोचना की

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद सुधार चर्चा को सर्वसम्मति से अगले सत्र तक स्थगित करने के पक्ष में मतदान किया है। भारत की उप-स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने इस फैसले की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा है कि यदि अंतर-सरकारी वार्ता प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं होती है तो इसकी वैधता के समाप्‍त होने का खतरा है।
 
 
महासभा ने वर्ष 2009 में अंतर-सरकारी वार्ता प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इटली, पाकिस्तान और कनाडा सहित 12 देशों के समूह के विरोध के कारण औपचारिक वार्ता को बार-बार स्थगित किया है।