संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा पर हुए इस्राइली हमले की निंदा की है। एक बयान में सुरक्षा परिषद ने तनाव कम करने का आह्वान भी किया है। इस्राइल के प्रमुख सहयोगी, अमरीका सहित सभी 15 सदस्यों ने इस पर सहमति व्यक्त की है। परिषद ने यह बयान कल होने वाली आपात बैठक से पहले जारी किया, जो कतर की राजधानी में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हमलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
इस्राइल ने गजा शहर में अपने हमले तेज़ कर दिए हैं, जिससे दो लाख से अधिक लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। इसमें हमास के पाँच सदस्य भी मारे गए, लेकिन फ़िलिस्तीनी समूह ने कहा कि उनका प्रमुख नेता इस हमले में बच गया। इस हमले में कतर के सुरक्षा बल का एक सदस्य भी मारा गया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ गया।