मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने ईरान पर अमरीकी हमले को खतरनाक बताया

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प को ईरान के परमाणु केन्‍द्रों पर हमला करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप के फैसले की सराहना करते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि इससे इतिहास बदल जाएगा। श्री नेतनयाहू ने कहा कि ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत इस्राइल ने बहुत अच्‍छा काम किया है।

 

    इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने ईरान पर अमरीकी हमले को खतरनाक बताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पश्‍चिम एशिया में संघर्ष जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो सकता है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गुतेरस ने इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बताया। उन्होंने सदस्य देशों से तनाव कम करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के अन्य नियमों के तहत अपने दायित्वों को निभाने का आह्वान किया।

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि इसका कोई सैन्य समाधान नहीं है और आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है।