मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 3:18 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में मौजूदा अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान हो रहा है मानवाधिकारों का उल्लंघनः संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में न केवल अवामी लीग के शासनकाल के दौरान, बल्कि मौजूदा अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान भी मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कल ही इससे संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था।

 

    रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से धार्मिक अल्‍पसंख्‍याकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है।

 

इससे पहले, शेख हसीना की अवामी लीग सरकार ने भी पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ क्रूर हिंसा का इस्तेमाल किया था।

 

रिपोर्ट में विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकार के उल्लंघन का जिक्र है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला