मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 8:34 अपराह्न | Taliban-polio moratorium

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने अफगानिस्‍तान में तालिबान द्वारा पोलियो टीकाकरण अभियान स्‍थगित करने की घोषणा की

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने आज अफगानिस्‍तान में तालिबान द्वारा पोलियो टीकाकरण अभियान स्‍थगित करने की घोषणा की है। संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की एजेंसियों ने बताया कि‍ उन्‍हें इस महीने में निर्धारित टीकाकरण अभियान से कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी दी गयी थी।

 

हालांकि, इस संबंध में तालिबान की ओर से कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया था। तालिबान शासित सरकार के प्रतिनिधियों ने इस मामले पर अभी कोई टिप्‍पणी नहीं की है।   

 

    पिछले तीन वर्षों में अफगानिस्‍तान में पोलियो के मामलों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। विश्‍व भर में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो बीमारी का प्रसार समाप्त नहीं हुआ है।